मिलिए 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के लालू प्रसाद यादव और लालकृष्ण आडवाणी से
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम खेर के लुक के बाद उन स्टार्स का लुक भी सामने आ गया है जो लालू प्रसाद यादव और लालकृष्ण आडवाणी का रोल निभा रहे हैं.
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की आने वाली फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है, फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का लीड रोल निभा रहे अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए हाल ही में फिल्म की बाकी की कास्ट से फैंस को मिलवाया है. दरअसल, फिल्म में लालू प्रसाद यादव, लाल कृष्ण आडवाणी और शिवराज पाटिल जैसे बड़े राजनेताओं का लुक रिलीज किया है. फैंस सभी के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.
फिल्म की शूटिंग की शुरुआत में ही अनुपम खेर के लुक सामने आ गया था जिसमें वो हू-ब-हू मनमोहन सिंह जैसे दिखाई दे रहे थे. इसके बाद से ही फैंस को बाकी सभी के लुक का भी काफी बेसब्री से इंतजार था. हाल ही में फिल्म में स्टार्स का लुक रिलीज करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है, 'अवतार सहानी लालकृष्ण आडवाणी जी के लुक में, विमल वर्मा लालू प्रदास यादव जी के लुक में और अनिल रस्तौगी शिवराज पाटिल के लुक में...'
Introducing Avtar Sahni as #LKAdvaniJi, Vimal Verma as #LaluPrasadYadavJi and Anil Rastogi as #ShivRajPatilJi.:) #TheAccidentalPrimeMinister @TAPMofficial #SunilBohra #VijayGutte pic.twitter.com/TGTaXB1rmE
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 3, 2018
बता दें कि ये फिल्म यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. अक्षय खन्ना बारू के किरदार में हैं और दिव्या सेठ शाह फिल्म में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन नवोदित विजय रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं. हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
अनुपम खेर ने हाल ही में ट्वीट के जरिए कहा कि दिल्ली में फिल्म की शूटिंग उनके लिए सीखने का अनुभव रहा. अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा,"हमारी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का दिल्ली का शेड्यूल समाप्त हो गया है. एक ऐसे शहर में शूट करना बहुत अच्छा था जहां मैंने अभिनय (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के बारे में बहुत कुछ सीखा. यह इस शहर के कुछ शानदार कलाकारों के साथ काम करने का और सीखने का अनुभव रहा है. धन्यवाद दिल्ली."
The Delhi schedule of our film #TheAccidentalPrimeMinister comes to an end. It was great to shoot in a city where I learnt so much about acting. (#NationalSchoolOfDrama). It has been a learning experience to work with some superb actors from this city. Thank You DELHI.????????❤️ pic.twitter.com/vgG6KtgsUc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 5, 2018