गोरखपुर: बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से उनके जीवन के हर एक पहलू पर लोगों की नजर है. ऐसा ही एक पहलू है उनका पहनावा. योगी आदित्यनाथ हमेशा भवगा वस्त्रों में दिखते हैं. ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर योगी आदित्यनाथ की ड्रेस कौन तैयार करता है?
गोरखनाथ मंदिर के पास है भारतीय टेलर्स की दुकान
यह जानने के लिए एबीपी न्यूज़ गोरखपुर में उनके भगवा वस्त्रों को सिलनेवाले शख्स के पास पहुंचा और उनके जीवन के इस पहलू को जानने की कोशिश की. आपको बता दें कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर इलाके में भारतीय टेलर्स की दुकान है. योगी आदित्याथ के भगवा वस्त्र इसी दुकान पर सिले जाते हैं.
देखने में तो ये एक आम दर्जी की दुकान की तरह है लेकिन अब ये आम नहीं रही. इस दुकान के मालिक बुद्धिराम वो शख्स हैं जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कपड़े सिलते हैं. एबीपी न्यूज संवाददाता प्रतिमा मिश्रा इस दुकान पर पहुंची और के पहनावे के बारे में जानने की कोशिश की.
1994 से योगी आदित्यनाथ के कपड़े सिल रहे हैं बुद्धिराम
यूपी के सबसे शक्तिशाली शख्स योगी आदित्यानाथ के पहनावे की खास पहचान है उनका भगवा कुर्ता, अचला और साफा. उनके इस लुक को 55 साल के बुद्धिराम तैयार करते हैं. बुद्धिराम ने 1992 में ये दुकान खोली थी औऱ 1994 से वो योगी आदित्यनाथ के कपड़े सिल रहे हैं.
मुख्यमंत्री बनने से पहले बुद्धिराम ने आखिरी बार जनवरी 2017 में खिचड़ी के मौके पर तैयार योगी का चोला किया था. बुद्धिराम ने एबीपी न्यूज को बताया कि उनके पास योगी आदित्यनाथ का नाप हमेशा लिखा रहता है.
सर्दी के लिए तैयार होते हैं फुल साइज के कुर्ते
बुद्धिराम ने बताया कि सर्दी के लिए अलग फुल साइज के कुर्ते तैयार होते हैं और गर्मी के लिए अलग. उन्होंने ये भी बताया कि कई बार योगी आदित्यनाथ कागज़ पर स्केच बनाकर भी देते हैं कि उन्हें कैसे कपड़े चाहिए. सही तरीके से न बनने पर डांट भी पड़ती है.