नई दिल्ली: पटना के शहर के बापू सभागार में जेडीयू के छात्र समागम में एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ चप्पल फेंकने की कोशिश की. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है. चंदन नाम के युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इतना ही नहीं उसके पिता का भी पिछले 25 सालों से इलाज चल रहा है. जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता कुंदन ने कुमार ने ये जानकारी दी.


एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि चंदन की मेडिकल जांच कराई जाएगी. वह बिहार के औरंगाबाद जिले के खैरी गांव का रहने वाला है. जेडीयू ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर बापू सभागार में छात्र समागम का आयोजन किया था. इसी आयोजन में चंदन ने मंच की ओर चप्पल फेंकी. इससे पहले कि पुलिस चंदन को हिरासत में लेती, जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी थी.


घटना के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और बिहार के वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव सहित कई दूसरे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. पत्रकारों ने जब चंदन से सवाल किया तो उसने कहा, ‘‘मैंने भेदभावपूर्ण आरक्षण नीति के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा किया.’’