गोरखपुर: मौसम विभाग ने यूपी के गोरखपुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग की ओर से सभी सभी प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को हाई एलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 1 से 3 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है.
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान कार्यालय के निदेशक और मौसम विज्ञानी सुदीप कुमार की ओर से जिलाधिकारी गोरखपुर को पत्र प्रेषित कर "भारी से अधिक भारी बारिश की चेतावनी" का पत्र जारी किया है. जिलाधिकारी ने पत्र को सभी अधिकारी और कार्यालयों को प्रेषित कर एलर्ट रहने को कहा है. ये पत्र 30 जून को जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने एक एलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस समायावधि में सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी एहतियात के तौर पर व्यवस्था पूरी कर लें. मौसम विभाग के हवाले से गोरखपुर के जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने बताया कि इस आशय का पत्र जारी हो चुका है.
इसमें गोरखपुर सहित कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, जेपी नगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, खीरी, मेरठ, अम्बेडकरनगर जिले शामिल हैं. मौसम विभाग, भारत सरकार ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पत्र आने के बाद से गोरखपुर में बने बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम से सभी संबंधित अधिकारियों को टेलीफोन के जरिए भी अपनी तैयारियों को पूरी रखने की सूचना दी जा रही है.
गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि सभी विभागों को अलर्ट जारी कर दिया गया है और भारी बारिश के दौरान स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सचेत रहने के लिए कहा गया है. वहीं उन्होंने गोरखपुर की आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि भारी बारिश के दौरान वे सावधान रहें और जरूरी न हो, तो इस दौरान घर पर ही रहने की हिदायत दी है.