लखनऊ: वित्त मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पांच शहरों में मेट्रो रेल और दिल्ली मेरठ रैपिड रेल परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बताया कि वित्त मंत्रालय से मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल और उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर और मेरठ में मेट्रो परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण और दिल्ली मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) को भी वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.


बता दें कि पूरे देश में एक समान मानकों पर मेट्रो परियोजनायें लागू करने के लिये पिछले साल साल मेट्रो नीति 2017 घोषित होने के बाद पहली बार सात परियोजनाओं को वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिली है. देश के तमाम शहरों के लिये राज्य सरकारों ने मेट्रो परिचालन के लिए केन्द्र सरकार से अनुमति मांगी है.


मिश्रा ने बताया कि मानकों पर खरी उतरने वाली सात परियोजनाओं को वित्त मंत्रालय की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है. उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद केन्द्र सरकार के लोक निवेश बोर्ड (पीआईबी) द्वारा इन परियोजनाओं के वित्त पोषण(फाइनेंसिंग) की रूपरेखा तय की जायेगी. इसके बाद इन्हें केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिये भेजा जायेगा.


ये भी पढ़ें:


पासपोर्ट विवाद: जब्त हो सकता है तन्वी का पासपोर्ट, जांच रिपोर्ट में झूठे निकले कई दावे


अनोखी शादीः विवाह बंधन में बंधे 34 इंच का दूल्‍हा और 33 इंच की दुल्‍हन, सेल्‍फी लेने की मची होड़


पैसों की कमी के चलते विदेश में नहीं खेल पाएगा बरेली का कराटे चैंपियन, परिवार ने सरकार से मांगी मदद


आज बीजेपी, संघ और योगी सरकार के बीच होगी बैठक, मंत्रिमडल में हो सकता है बड़ा फेर बदल