योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट होगा पूरा, गोरखपुर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो
सबकुछ तय समय सीमा में योजनानुसार हुआ तो राज्य के मुख्यमंत्री योगी के गृहनगर गोरखपुर में भी बहुत जल्द मेट्रो दौड़ेगी. बुधवार को गोरखपुर पहुंचे मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर का मौके पर मुआयना किया.
![योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट होगा पूरा, गोरखपुर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो Metro to run in gorakhpur, Sridharan did the inspection of proposed corridor योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट होगा पूरा, गोरखपुर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/26010524/IMG20180425194618.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर: सबकुछ तय समय सीमा में योजनानुसार हुआ तो राज्य के मुख्यमंत्री योगी के गृहनगर गोरखपुर में भी बहुत जल्द मेट्रो दौड़ेगी. बुधवार को गोरखपुर पहुंचे मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर का मौके पर मुआयना किया. इस मौके पर लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव और एलएमआरसी के अधिकारियों की टीम सहित स्थानीय गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अभियन्ता भी मौजूद रहे. टीम ने खोराबार के सुवा बाजार से गोरखनाथ मन्दिर रूट के बीच आने वाली कठिनाइयों को देखा और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की.
यूपी के कुशीनगर में ट्रेन से टकराई स्कूली वैन, 10 बच्चों और ड्राइवर की मौत
32 किलोमीटर के बनेंगे दो कॉरिडोर
टीम ने बताया कि शुरुआत में दो रूट बनाये जाएंगे जिनका नक्शा तैयार कर लिया गया है. पहला रूट देवरिया रोड के सुवा बाजार से श्याम नगर का होगा जिसमें गोरखनाथ मंदिर भी शामिल होगा. यह रूट 18.4 किमी लम्बा होगा. जबकि दूसरा रूट महराजगंज रोड स्थित गुलरिहा से ट्रांसपोर्ट नगर (परिवहन चौक) तक होगा जिसकी कुल लम्बाई 12 किमी की होगी. बत्तीस किलोमीटर के इस कॉरिडोर में कुल 30 मेट्रो स्टॉप होंगे. जिनका आगे विस्तार किया जाएगा.
यूपी के खनन माफिया हुए हाईटेक, पनडुब्बी से हो रहा खनन
चार घंटे के मैराथन निरीक्षण के बाद श्रीधरन पहुंचे गोरखनाथ मन्दिर, आरती में लिया हिस्सा
मेट्रो की टीम जिसकी अगुआई ई श्रीधरन कर रहे थे, ने चार घण्टे तक दोनों रूटों का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में पेश आने वाली कठिनाइयों को समझा और रास्ते में पड़ने वाले घरों के निवासियों से भी बातचीत की. इसके बाद श्रीधरन गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे जहां उन्होंने आरती में सम्मिलित होकर दर्शन भी किया.
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर तेजी से होगा काम
सूत्रों की मानें तो गोरखपुर मेट्रो मुख्यमंत्री योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. उन्होंने राज्य की सत्ता संभालने के कुछ ही महीनों बाद इस प्रोजेक्ट को गति देने के लिए कवायद शुरू कर दी थी. पिछले सात महीनों से राइट्स के अधिकारी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. 2017 में मेट्रो के नियमावली में हुए बदलाव के बाद पूर्वनियोजित डीपीआर खारिज किया गया और टीम ने एलएमआरसी और जीडीए के साथ मिलकर नये डीपीआर पर काम शुरू किया.
काशी की इस प्रसिद्ध गली में बसी थी अवैध अंडरग्राउंड सिटी
जारी रहेगा डीपीआर पर मंथन
बताया गया कि श्रीधरन और उनकी टीम बुधवार को रात्रि विश्राम करेगी और अगले दिन यानि गुरुवार को भी सी एम पी यानि कम्प्रेहेसिव मोबिल्टी प्लान पर चर्चा होगी और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर मंथन किया जाएगा. सबकुछ योजनानुसार हुआ तो जल्द ही गोरखपुर में दौड़ पड़ेगी मेट्रो.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)