अलीगढ़: कोरोना काल में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग परेशान है. लॉकडाउन में लाखों मजदूर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं तो अभी भी कई मजदूर जहां-तहां फंसे हैं. ताजा मामला अलीगढ़ जिले का है. मंगलवार शाम यहां हरियाणा रोडवेज की दो बसें प्रवासी मजदूरों को लेकर आई, लेकिन अलीगढ़ प्रशासन ने बसों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी. इन बसों के माध्यम से मजदूरों को अलग-अलग शहरों में पहुंचना था, लेकिन अलीगढ़ प्रशासन ने उनको आगे बढ़ने नहीं दिया.


इन बसों में अलीगढ़ के भी तीन मजदूर थे जिन्हें उतार लिया गया. बाकी अन्य मजदूरों को दोनों बसों से मुरादाबाद के लिए रवाना कर दिया गया. अलीगढ़ प्रशासन का तर्क था कि यूपी में पहले चार जगह क्लस्टर कलेक्शन पॉइंट बनाए गए थे. जहां पर मजदूरों को पहुंचाया जाता था और वहां से वह अपने गंतव्य तक जाते थे, लेकिन अभी फिलहाल यूपी मे केवल मुरादाबाद में ही क्लस्टर कलेक्शन पॉइंट है. इस स्थिति में सभी मजदूरों को मुरादाबाद के लिए रवाना कर दिया गया.


प्रवासी मजदूरों की बदहाली पर SC ने लिया संज्ञान, कहा- सरकार को करने होंगे विशेष इंतजाम


अलीगढ़ के एआरएम लोकेश ने बताया कि यात्रियों की कमी के कारण अब एक ही क्लस्टर पॉइंट रखा गया है. इस क्लस्टर पॉइंट पर अब हरियाणा से आने वाले मजदूरों का कलेक्शन होता है. दो दिन पहले ही अलीगढ़ का संचालन बंद कर दिया गया है. अब हरियाणा से आने वाली बसें मुरादाबाद ही पहुंचेंगी, लेकिन शायद किसी भ्रम की वजह से यह दो गाड़ियां आज अलीगढ़ आ गई है.