लखनऊ: बीजेपी भी मायावती के नक्शेकदम पर चल पड़ी है. यूपी के बीजेपी ऑफिसों में पीएम और सीएम की मूर्तियां लगाई जाएंगी. इसके लिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की मूर्ति ख़ास तौर से डिज़ाइन की गई है जिसे चित्रकूट के एक कलाकार ने बनाया है.

लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की लगातार हार के बाद भी योगी की मूर्ति लगाए जाने के फैसले से उनके समर्थक गदगद हैं.

योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन 5 जून को मनाया गया था. बर्थडे पर उनको मिले दो गिफ़्ट की बड़ी चर्चा रही. योगी को सबसे पहले बधाई देने वालों में सुनील बंसल भी थे. यूपी में पार्टी के सबसे ताक़तवर नेता और संगठन मंत्री ने उन्हें पीएम मोदी की फ़ाइबर की छोटी सी मूर्ति दी.

योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मीटिंग में सभी मंत्रियों को मिला बांसुरी का गिफ्ट

सीएम के ओएसडी अभिषेक कौशिक ने तो योगी को उनकी ही मूर्ति उपहार में दी. मूर्ति में भी योगी भगवा कपड़े पहने हुए हैं. योगी को अपने ओएसडी का दिया हुआ तोहफ़ा बड़ा पसंद आया.



सीएम के घर उस दिन कई बीजेपी नेता और मंत्री आए थे, सबने योगी और मोदी के मूर्तियों की तारीफ़ की. अब ये फ़ैसला हुआ कि इससे बड़ी साइज़ की मूर्ति हर बीजेपी दफ़्तरों में लगेंगी. कुछ जिलों में तो पार्टी के चार पांच ऑफ़िस हैं जैसे- ज़िला कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, महानगर ऑफ़िस.

सपना चौधरी का वीडियो बनाने वाले पुलिसवालों पर गिरेगी गाज़, DGP ने दिए निर्देश

केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने यूपी के हर जिले में पार्टी दफ़्तर बनाने का फ़ैसला किया. यूपी में अब तक 75 में से 64 जिलों में ये काम चल रहा है.

उप चुनाव में हार के बाद से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं. पार्टी के अंदर और बाहर भी. योगी पर कई हमले हुए. कुछ अंदर ही अंदर उनके ख़िलाफ़ अभियान चलाए हुए हैं. ऐसे हालात में हर बीजेपी ऑफ़िस में योगी की मूर्ति लगाने के एलान ने उन्हें ताक़त दी है.

अंदर की ख़बर ये है कि ये आइडिया ओएसडी अभिषेक कौशिक का था. एवीबीपी के नेता रहे कौशिक को सुनील बंसल का क़रीबी समझा जाता है. वे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ भी काम कर चुके हैं. वे कहते हैं,"इस प्रोजेक्ट पर यूपी सरकार का एक पैसा ख़र्च नहीं होगा और बीजेपी कार्यकर्ता ही इस काम में आर्थिक सहयोग करेंगे."