ग्वालियर: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक इमरती देवी को आज उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब वह अपना गणतंत्र दिवस भाषण नहीं पढ़ पाईं. मंत्री को भाषण पढ़कर देने में कठिनाई हो रही थी जिसके बाद उन्होंने वहीं खड़े कलेक्टर को बाकी का भाषण पढ़ने के लिए दे दिया.
इमरती देवी मध्य प्रदेश में महिला और बाल विकास कल्याण मंत्री हैं. इस मामले पर उनकी प्रतिक्रिया भी आ गई है. सफाई में उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दिनों से बीमार हैं. उन्होंने अपनी बात की सत्यता स्थापित करने के लिए कहा कि इस बारे में डॉक्टर से भी पूछा जा सकता है.
मंत्री इमरती देवी ने कहा कि हालांकि, उनका भाषण कलेक्टर ने सही रूप से पढ़ा. दरअसल, इमरती देवी ग्वालियर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थीं.
इस दौरान जब उन्होंने अपना भाषण पढ़ना शुरू किया तो वह बार-बार अटक रही थीं. इसके बाद पास में खड़े कलेक्टर ने उनकी मदद करने की बात की जिसके बाद उन्होंने कहा कि आगे भाषण कलेक्टर साहब पढ़ेंगे. मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के कुल 28 मंत्रियों में सिर्फ दो महिला मंत्री हैं. इमरती देवी ग्वालियर के डबरा से विधायक हैं.