नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि भारत ने आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था, अब भारत को भी यह उपलब्धि हासिल की है.'' अब इसको लेकर बिहार के नीतीश कुमार ने डीआरडीओ और वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि डीआरडीओ और वैज्ञानिकों पर पूरे देश को गर्व है.
सीएम मुख्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ''नीतीश कुमार ने 'मिशन शक्ति' की सफलता पर डीआरडीओ और 'मिशन शक्ति' से जुड़े सभी वैज्ञानिकों की प्रसंशा करते हुए उन्हें बधाई दी है. 'मिशन' शक्ति की सफलता के फलस्वरूप विश्व के अंतरिक्ष महाशक्तियों में भार के रूस, अमेरिका और चीन के बाद चौथा देश बनने पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 'मिशन शक्ति' भविष्य में देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम है.''
इस सफलता पर पीएम मोदी ने कहा, ''भारत ने आज एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत ने आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था, अब भारत को भी यह उपलब्धि हासिल की है.''
यह भी देखें