आइजोलः मिजोरम में असम राइफल्स के चार जवानों और एनडीआरएफ के 10 कर्मियों समेत 22 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 186 हो गई है. इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नए मामलों में 14 आइजोल जिले से और चार-चार मामले सियाहा तथा लॉंगतलाई से आए हैं.


दूसरी बार एक दिन में इतने ज्यादा मामले


स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में तीन महिलाओं समेत कुल 22 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और ये सभी हाल ही में दूसरे राज्यों से लौटे हैं.’’


उन्होंने कहा कि मिजोरम में कोविड-19 का पहला मरीज 24 मार्च को सामने आया था जिसके बाद से आज सामने आए संक्रमित लोगों की संख्या अब तक की दूसरी सर्वाधिक संख्या है. राज्य में सर्वाधिक मरीज 10 जून को सामने आए थे जिनकी संख्या 51 थी.


संक्रमण के नए मामलों में नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) के 10 कर्मी भी शामिल हैं, जो यहां से करीब 17 किलोमीटर दूर लुंगबेढ़ में तैनात थे. इन लोगों में असम राइफल्स के चार जवान भी शामिल हैं जो आइजोल के जोखावसांग में तैनात थे.


अबतक 130 लोग संक्रमण से उबरे


वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के 56 मरीजों का उपचार चल रहा है और 130 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उन्होंने कहा कि नए रोगियों में 18 से 56 साल की उम्र के लोग हैं जो असम, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, केरल, मणिपुर और झारखंड से लौटे हैं और उन्हें क्वॉरंटीन सेंटरों में रखा गया है.


अधिकारी ने बताया कि सियाहा जिले के तीन रोगियों को छोड़कर किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. इनके नमूनों की जांच जोराम मेडिकल कॉलेज में की गयी थी.


ये भी पढ़ें


झारखंड: कोरोना से तीन और लोगों की मौत, 42 नये मामलों के साथ 2739 पहुंची संक्रमितों की संख्या


बिहारः कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 88, राज्य में अबतक आए 11456 केस