(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
योगी के मंच पर दिखे पत्नी की हत्या के आरोपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी
गोरखपुर: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी दिखे. बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि पर पत्नी की हत्या का आरोप है. ये आरोप उनकी सास ने उनपर लगाया है. अमनमणि पिछले महीने ही जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं.
सवाल उठाने वालों पर सीएम योगी का निशाना, कहा- EVM मतलब एवरी वोट फॉर मोदी
इस दौरान जब सीएम योगी मंच पर पहुंचे तो अमनमणि ने सीएम योगी के पैर छुकर उनका अभिवादन किया. मंच से शुरूआती संबोधन में सीएम योगी ने अमनमणि त्रिपाठी का नाम भी लिया.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath at a programme in Gorakhpur University. pic.twitter.com/UhzeykCVbU
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2017
यूपी चुनाव से पहले अमनमणि को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन बाद में उनका नाम काट दिया गया. इसके बाद अमनमणि ने निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला किया औऱ जीत दर्ज की.
गौरतलब है कि सीमा सिंह की बेटी सारा की शादी साल 2013 में यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि से हुई थी. शादी के वक्त अमनमणि की गिनती समाजवादी पार्टी के रसूखदार नेताओं में होती थी. नौ जुलाई साल 2015 को अमनमणि के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाते वक्त सारा की मौत सड़क हादसे में हो गई थी.
सारा की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने इसे हादसे के बजाय क़त्ल बताते हुए पति अमनमणि पर ही आरोप लगाए थे. सारा की रहस्यमयी मौत की जांच बाद में सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई थी. सीबीआई ने अमनमणि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उनके खिलाफ अदालत में चार्जशीट भी दाखिल की थी. सीमा सिंह हर सुनवाई पर हाईकोर्ट में खुद हाजिर रहती थीं और अमनमणि की अर्जियों का विरोध करती थीं.