लखनऊ: यूपी के प्रतापगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रतापगढ़ के मानिकपुर इलाके में एक चोर को पीट-पीट कर मार डाला गया. पुलिस ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो पुलिस को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बताया जा रहा है कि मानिकपुर कोतवाली इलाके के गांव मुंदीपुर में बीते 15 दिनों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. सोमवार रात लोगों ने एक युवक को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद भीड़ ने उसे पीटना शुरु कर दिया.


जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसे बचाने का प्रयास करने लगी लेकिन भीड़ के गुस्से के सामने पुलिसवालों की एक ना चली. पुलिस के जवान भी पत्थरबाजी में घायल हो गए. मृतक चोर भी उसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.


पुलिस के आला अधिकारियों ने गांव का दौरा किया है और एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर लोगों की शिनाख्त की जाएगी.