लखनऊ/गोण्डा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘मिस्टर नेगेटिव दलित मैन’ की संज्ञा देने के एक दिन बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में मोदी और बीजेपी पर आरोप मढा कि वे उत्तर प्रदेश के चुनावों को जातीय एवं सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. तो वहीं बीएसपी सुप्रीमो ने गोण्डा में एक चुनावी जनसभा में कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे पर चलते हुए आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है, इसलिए उससे सावधान रहने की आवश्यकता है.


'यूपी चुनावों को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश'


मायावती ने कहा, ‘‘दो दिन से बीजेपी और प्रधानमंत्री सहित उसके शीर्ष नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं. चुनाव के शुरूआती तीन चरणों में खराब प्रदर्शन का अहसास होने के बाद ऐसा किया जा रहा है.’’


मायावती ने मोदी की फतेहपुर रैली का हवाला दिया, जिसमें मोदी ने कहा था कि हर गांव में एक कब्रिस्तान और एक श्मशान होना चाहिए. राज्य को अगर रमजान पर बिजली मिले तो दीवाली में भी मिले, ईद पर बिजली मिले तो होली पर भी मिले. बीएसपी सुप्रीमो कहती हैं कि चुनाव को जातीय एवं सांप्रदायिक रंग देने के मकसद से ऐसी बयानबाजी की जा रही है.


बीजेपी ने गिराया राजनीति का स्तर: मायावती


मायावती ने कहा कि मोदी चुनावों को सांप्रदायिक एवं जातीय रंग देना चाहते हैं. ऐसी कोई भी बात कहने से पहले मोदी को हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों में देखना चाहिए कि क्या वहां हर गांव में ऐसी सुविधा है.


उन्होंने कहा कि पहले मोदी को बीजेपी शासित राज्यों के हर गांव में श्मशान भूमि देनी चाहिए और उसके बाद मोदी उत्तर प्रदेश की बात करें. इस तरह की गलत बयानबाजी साबित करती है कि वह झूठ की राजनीति करने पर आमादा हैं. ‘‘बीजेपी ने राजनीति का स्तर गिराया है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.’’


यूपी चुनाव में बीएसपी को मिलेगा पूर्ण बहुमत


मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कथन गलत है कि बीजेपी जाति एवं संप्रदाय की राजनीति नहीं करती. ‘‘बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया जबकि राज्य में मुस्लिम आबादी 18 से 20 फीसदी है.’’ उन्होंने कहा कि दूसरी ओर बीएसपी ने टिकट बंटवारे में बिना किसी भेदभाव के हर जाति एवं धर्म के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया है.


बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दावा किया कि यूपी चुनाव में बीएसपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा. बीजेपी तथा एसपी-कांग्रेस गठबंधन दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ रहे हैं.


आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है BJP


मायावती ने गोण्डा में एक चुनावी जनसभा में कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे पर चलते हुए आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है, इसलिए उससे सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, ‘‘कथनी और करनी में विरोधाभास होने के कारण भारतीय जनता पार्टी को अब भारतीय जुमला पार्टी कहा जाने लगा है.’’


मायावती ने मतदाताओं से अपील की कि सांप्रदायिक पार्टियों को वोट मत दीजिए. आपका सही फैसला उत्तर प्रदेश की प्रगति में सहायक होगा. एसपी सरकार ने शुरू से ही अपराध को बढावा दिया है. प्रदेश में सरेआम गुंडागर्दी, जमीन पर कब्जे व अपराध की घटनाएं हो रही हैं.


उन्होंने एक बार फिर मुस्लिमों से बीएसपी को वोट देने की अपील की कि मुस्लिम समाज यदि एसपी को वोट देता है तो उनका वोट बेकार चला जाएगा. बीएसपी दलित समाज के वोट से बीजेपी को हराने में सक्षम है. यदि मुस्लिम समाज का वोट मिला तो राज्य में बीएसपी को सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकेगा.


नोटबंदी से देश में करोड़ों लोग हो गये बेरोजगार


मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से पूरा देश परेशान है. बिना तैयारी के की गयी नोटबंदी से देश में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गये हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चहेते पूंजीपतियों का काला धन नोटबंदी से पहले ही ठिकाने लगवा चुके थे. मोदी ने आज तक नहीं बताया कि कितना कालाधन पकड़ा गया और कितने दोषी पकड़े गये.