सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने पर उतारू हैं मोदी-योगी सरकारें: आरएलडी
आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि आनेवाला लोकसभा चुनाव सामाजिक समरसता, लोकतांत्रिक व्यवस्था, गांव, गरीब और किसानों के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य सरकारें सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने पर उतारू हैं.
लखनऊ:लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने का आरोप लगाया. पार्टी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले संगठन को एकजुट और धारदार बनाने के लिए जोनवार बैठकों का दौर शुरू किया है. मंगलवार को ऐसी ही एक बैठक हुई, जिसमें बीजेपी सरकार पर सामाजिक ताना बाना बिगाड़ने का आरोप लगाया गया और कार्यकर्ताओं को गरीबों, पिछड़ों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के हक के लिए संघर्ष करने की सीख दी गई. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को धारदार बनाने के लिए अभियान चलाने और एक महीने में बूथ लेबिल कमेटियों की सूची तैयार करने को कहा गया है.
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद की अध्यक्षता में हुई. लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर हुई इस बैठक में पूर्वी जोन के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जोन पदधिकारी और जिला प्रभारियों ने भाग लिया.
डॉ. अहमद ने कहा कि आनेवाला लोकसभा चुनाव सामाजिक समरसता, लोकतांत्रिक व्यवस्था, गांव, गरीब और किसानों के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. मौजूदा केंद्र और राज्य सरकारें सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने पर उतारू हैं. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है और सामाजिक एकता को बनाए रखना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है.