पटना: बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. आरजेडी ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है और वह कोई कमी नहीं रहने देना चाहती है. हर वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने की कवायद जारी है. इसी क्रम में सजायाफ्ता नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन अब आरजेडी के पोस्टर बॉय बनाए गए हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्यता अभियान की समीक्षा की. इस दौरान पार्टी के बैनर पर सजायाफ्ता आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की तस्वीर थी. शहाबुद्दीन फिलहाल तिहाड़ जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे हैं.


इस पोस्टर की खास बात ये रही कि इसमें शहाबुद्दीन की तस्वीर को ठीक बीच में रखा गया. जब इस पोस्टर को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''पार्टी के सभी नेताओं का पोस्टर लगा है. शहाबुद्दीन जी पार्टी के सांसद रह चुके हैं. इसमें कौन सी बड़ी बात है.'' इतना कहकर तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने स्वामी चिन्मयानंद पर क्या एक्शन लिया है. पॉर्न देखने वालों को डिप्टी सीएम बना दिया जाता है.


तेजस्वी ने कहा, ''कानून अपना काम रहा है. जो भी केस हैं वो कोर्ट में पेडिंग हैं. इसमें कानून को अपना काम करने देना चाहिए.'' क्या इस पोस्टर से आपको परहेज नहीं है, जब तेजस्वी से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''पार्टी के लोगों ने लगाया है. इसमें क्या परहेज है.''


बता दें कि बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन सीवान लोकसभा सीट से चार बार सांसद रहे. सीवान में शहाबुद्दीन का खासा प्रभाव माना जाता है. हालांकि इस बार उनकी पत्नी हिना शहाब वहां से लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाईं. सीवान लोकसभा के भीतर छह विधानसभा सीटे हैं. इसमें सीवान, जीरादेई, दरौली, रधुनाथपुर, दरौंदा और बरहरिया सीट शामिल हैं. इसमें रधुनाथपुर विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के खाते में गई थी.


यह भी देखें