सीरीज 'भौकाल' में यूपी के 'सिंघम' नवनीत सिकेरा की भूमिका निभाएंगे मोहित रैना
एंड टीवी के मशहूर सीरियल 'देवों के देव महादेव' में 'भगवान शिव' का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहित रैना बहुत जल्द आने वाली पुलिस ड्रामा सीरीज 'भौकाल' में पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
यदि आप उत्तर प्रदेश से हों या इस राज्य से किसी भी तरह से जुड़े हुए हों, तो नवनीत सिकेरा का नाम आपके लिए अजनबी साबित नहीं होगा. यूपी के आईपीएस अधिकारी नवनीत अपने दम पर कई पुरस्कार और उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. लोग इन्हें असल जिंदगी का सिंघम कहते हैं. एंड टीवी के मशहूर सीरियल 'देवों के देव महादेव' में 'भगवान शिव' का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहित रैना बहुत जल्द आने वाली पुलिस ड्रामा सीरीज 'भौकाल' में पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
अभिनेता और निर्माता हरमन बावेजा इसके क्रिएटर और शो रनर हैं. उन्होंने इसके लिए निर्देशक जतिन वागले के साथ काम किया है.
मोहित ने कहा, "भौकाल' मुझे एक बहादुर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने का मौका देती है, जिसने पुराने समय से चली आ रही आपराधिक और स्थानीय राजनीतिक साठगांठ को तोड़ दिया और बदलाव लाया. मैं इस किरदार को निभाने के लिए खुश और उत्साहित हूं."
इस पुलिस अधिकारी की शख्सियत की बात करें तो नवनीत सिकेरा यूपी के उन दुर्लभ आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं जिन्होंने राज्य से जुर्म के सरगनाओं का खत्मा किया है. उनके नेतृत्व में कुख्यात माफिया डॉन रमेश कलिया को मार गिराया गया था.
नवनीत की जिंदगी किसी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं रही है. उनके पिता एक किसान थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि जब एक शिकायत दर्ज कराने के लिए यूपी पुलिस द्वारा उनके पिता को तंग किया गया था, उसी दिन उन्होंने पुलिस अधिकारी बनने का फैसला किया था. नवनीत सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय नाम हैं. यूट्यूब पर उनके कई वीडियो शो हैं जिसमें वह खुद में प्रोत्साहित रहने का गुर बता रहे हैं.
आपको क्या लगता है? नवनीत की कहानी बायोपिक के शक्ल में दिलचस्प काहानी का आधार बनेगी? हमें नीचे कमेंट करके बताएं.