मेरठ: शहर के थाना मेडिकल क्षेत्र में एक राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और उनकी बहन से कथित रुप से घर में घुसकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक युवक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.


दर्ज तहरीर के आधार पर थाना मेडिकल प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली नेशनल हॉकी खिलाड़ी और उनकी बहन को उनकी कॉलोनी के ही चार युवक काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं.


कुमार ने बताया कि रात के वक्त चारों आरोपी खिलाड़ी के घर में घुस गए और कथित रूप से छेड़छाड़ करने लगे. शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक धमकी देते हुए फरार हो गए.


थाना प्रभारी के अनुसार घटना के संबंध में आरोपी युवकों अश्विनी, राहुल और रुपेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौथा युवक कुणाल अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.


महिला हॉकी खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि पिछले 20 दिन से वह आरोपियों के खौफ से घर में कैद है. जब भी वह बाहर निकलती हैं तो आरोपी उनके साथ छेड़छाड़ करने लगते हैं.