आगरा: आगरा में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. एक सुनार का दो लाख रुपये से भरा बैग छीन कर बंदर फरार हो गए. बाद में उसमें से 60 हजार रुपये तो फेंक दिए लेकिन 1.40 लाख का कुछ अता-पता नहीं चला.


नाई की मंडी इलाके के रहने वाले सर्राफ विजय बंसल अपनी बेटी नैंसी के साथ दो लाख रुपये जमा कराने बैंक गए थे. रुपयों से भरा थैला नैंसी के हाथ में था. बैंक की सीढियों पर बंदरों ने नैंसी से थैला छीन लिया और भाग गए.


नीदरलैंड की महारानी ने किया स्पोर्ट्स फैक्ट्री का दौरा, जीता सबका दिल


बंदरों ने 60 हजार रुपये तो खाने का सामान दिखाने पर फेंक दिए लेकिन बाकी पैसे लेकर वह इधर उधर दौड़ते रहे. पुलिस को भी इस बात की खबर की गई. पुलिस और पीड़ित दोनों ही पूरा दिन बंदरों के पीछे भागते रहे.


पूरे इलाके में पुलिस और पीड़ित बंदर और बैग को ढूंढते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला और आखिरकार सर्राफ थक हार कर अपने घर लौट गया. अब पूरे इलाके में इस बात की चर्चा हो रही है.