मानसून अलर्ट: उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगी गर्मी से निजात, जल्द हो सकती है 'राहत' की बारिश
आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य है. जिस वजह से 24 जुलाई से प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है.मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 24 जुलाई से प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की प्रबल संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य है. पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में बारिश हुई. कैसरगंज में सबसे ज्यादा आठ सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. इसके अलावा, बबेरू में सात, बस्ती और काकरधारी घाट में पांच-पांच, अकबरपुर और तरबगंज में चार-चार, बलिया, अयोध्या, बस्ती, हैदरगढ़, गोंडा और भोगांव में तीन-तीन, मथुरा, कायमगंज, हर्रैया और घोसी में दो-दो सेंटीमीटर बारिश हुई.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के वाराणसी, मुरादाबाद, झांसी, गोरखपुर, फैजाबाद, लखनऊ और आगरा मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है. प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर 24 जुलाई से बारिश होगी. यह सिलसिला अगले दिन भी जारी रहने की संभावना है.