लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों में मानसून की मेहरबानी जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्से में कई स्थानों पर बारिश हुई है. जल्द ही मानसून और जोर पकड़ेगा और अगले तीन दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है. आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी हिस्सों के कुछ इलाकों में बारिश हुई. कुछ स्थानों पर तो भारी बारिश भी हुई है.


बर्डघाट (गोरखपुर) में सबसे ज्यादा 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी. इसके अलावा मऊ में 7, गोरखपुर और पलियाकलां में 6-6, बस्ती, डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर), वाराणसी और एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में 3-3, गोंडा, जमानिया (गाजीपुर), सुलतानपुर, रायबरेली, मनकापुर (गोण्डा), हरदोई, रिगौली (गोरखपुर) और शाहजहांपुर में 2-2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।


पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर मण्डल में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, तथा मेरठ मण्डलों में इसमें काफी गिरावट दर्ज की गयी. फैजाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ और मेरठ मण्डलों में यह सामान्य से खासा नीचे रहा. अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के अनेक इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 24 और 25 जून को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है.



इस बीच बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर कचलाब्रिज (बदायूं) में खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है. इसके अलावा शारदा नदी पलियाकलां (लखीमपुर खीरी) और घाघरा नदी एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में जबकि राप्ती नदी का जलस्तर बलरामपुर में लाल निशान के नजदीक पहुंच गया है.


यह भी पढ़ें:



उत्तर प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय हुआ मानसून, कई इलाकों में हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत


उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में मौजूद गुफाओं में साधना करने का लगेगा पैसा, विरोध में संत समाज