लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य जिलों में शुक्रवार सुबह तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और वृद्घि होने का अनुमान है. बता दें कि मानसून की रफ्तार इन क्षेत्रों में धीमी हो गई है.


यूपी: अखिलेश सरकार के मुकाबले योगी राज में बढ़ा महिलाओं के प्रति अपराध, देखिए आंकड़े


उप्र मौसम विभाग के निदेशके जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने की संभावना है. दिन में आद्रता का स्तर 80 फीसदी से ऊपर दर्ज किया जाएगा जिससे उमस में भी वृद्धि होगी.


उन्नाव में रेप की कोशिश: वो गिड़गिड़ाती रही और दरिंदे जबरदस्ती करते रहे, वायरल हुआ वीडियो


मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


लखनऊ के अतिरिक्त शुक्रवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, बनारस का 25 डिग्री, इलाहाबाद का 26 डिग्री, झांसी का 26.5 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया.