लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार सुबह से ही आंशिक तौर पर बदली छाई हुई है, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश की संभावना है.
मुन्ना बजरंगी की हत्या से सहमे मुख्तार अंसारी, दो दिन से बैरक से नहीं निकले बाहर
चक्रवाती परिस्थति की वजह से होगी बारिश
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में आंशिक बदली का असर रहेगा. चक्रवाती परिस्थति बनने की वजह से इस सप्ताह के अंत तक कई जिलों में बारिश की संभावना है. इससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
मंदिर में प्रसाद लेने जा रहा था बच्चा, कुत्तों ने बना लिया शिकार
उमस से थोड़ी राहत मिलेगी
गुप्ता के मुताबिक आर्द्रता का स्तर 70 फीसदी के आसपास दर्ज किया जाएगा जिससे उमस से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया मुन्ना बजरंगी का अंतिम संस्कार, जेल में हो गई थी हत्या
लखनऊ के अतिरिक्त कानपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, बनारस का 26 डिग्री, इलाहाबाद का 24.3 डिग्री और झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.