मुरादाबाद : सावन के महीने में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर मुरादाबाद का जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला अधिकारी राकेश कुमार और एसएसपी जे. रविन्द्र गौड़ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और 28 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर बनाई गई योजना पर काम करने के दिशा निर्देश दिए.


मुरादाबाद में इस बार कांवड़ यात्रा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों और वाच टावरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि यात्रा में कोई गड़बड़ी न हो और यात्रा पारम्परिक और सौहार्द पूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा सके. एसएसपी मुरादाबाद के मुताबिक सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की व्यवस्था रहेगी. नगर निगम भी इस बार कांवड़ यात्रा को पॉलिथीन मुक्त बनाने का प्रयास कर रहा है. कांवड़ यात्रा को सुरक्षा की द्रष्टि से 9 जोन और 24 सेक्टरों में विभाजित किया गया है.


इस दौरान यातायात बाधित न हो इसके लिए भी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. मुरादाबाद यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए श्रावण माह में 28 जुलाई से 09 अगस्त के बीच कांवड़ियों के अत्याधिक आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाने के लिए भारी वाहन जैसे ट्रक, डीसीएम, कन्टेनर, ट्रैक्टर, सभी प्रकार की बसें और माल वाहक वाहनों को प्रत्येक शुक्रवार की शाम 18:00 बजे से प्रत्येक सोमवार की दोपहर 14:00 बजे तक के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है.

बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन वाया रामपुर, शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, नरोरा, डिवाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर, हापुड़,गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेगें और इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुंचेगें. वहीं रामपुर से मुरादाबाद की तरफ आने वाले वाहन वाया शाहाबाद, बिलारी,कुन्दरकी होते हुए अस्थाई बस स्टैंड पंडित नंगला बाइपास कटघर पहुंचेगें और इसी मार्ग से वापस होकर रामपुर जाएंगें.


मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन अस्थाई बस स्टैंड पंडित नंगला बाइपास कटघर से बिलारी, चंदौसी,बहजोई, नरौरा, डिवाई, शिकारपुर, बुलन्दशहर,हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेगें और इसी मार्ग से वापस आयेगें.


अमरोहा से रामपुर/बरेली की ओर जाने वाले वाहन कैलशा, बागड़पुर,डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगपुर, कुन्दरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर पहुंचेगें और इसी मार्ग से वापस आएंगें.


मुरादाबाद से बिजनौर/हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन/बसें काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा, जसपुर (उत्तराखण्ड),अफजलगढ़, धामपुर होते हुए बिजनौर और हरिद्वार जायेगें और इसी मार्ग से वापस आएंगें. यात्री बसों को छोड़कर अन्य भारी वाहनों को सिरसवां दोराहा तक ही आने दिया जाएगा.


बिजनौर रोड से बरेली/रामपुर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेन्टल कालेज कट से ठाकुरद्वारा बाइपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा होते हुए रामपुर/बरेली जाएंगे.


इसीलिए अगर आप 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच सावन के महीने में पश्चिमी उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड की तरफ जा रहे हैं तो एक बार ज़रूर ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी कर लें अन्यथा परेशानी हो सकती है. हालांकि निजी कारों को इस ट्रैफिक डायवर्जन में छूट दी गयी है, लेकिन श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों पर गंगाजल से जलाभिषेक किया जाता है जिसके चलते शनिवार, रविवार और सोमवार को सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है. जिसके चलते यातायात बाधित हो सकता है. जिला अधिकारी राकेश कुमार ने सभी विभागों को अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के आदेश दिए हैं ताकि कांवड़ यात्रा में कोई असुविधा न हो.