मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार को अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें पुलिस यहां अपराधियों के घर और उनके मोहल्ले में जाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को उनके बारे में बता रही है.


यहां पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधियों के घर जाकर लाउडस्पीकर 'भोपू' के माध्यम से अपराधी का नाम लेते हुए,तेज आवाजमें मौजूद लोगों को अपराधी द्वारा किए गए अपराधों के बारे में जानकारी देकर उसकी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने और उनकी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए कहा जा रहा है.


सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है ''भोपू अभियान ''


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.रविंद्रगौड़ के निर्देश पर चलाए जा रहे दो दिवसीय भोपू अभियान के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों की तत्काल सूचना और उनकी गतिविधि बताने के लिए कहा गया है.


अपराधियों के बारे में जानेंगे आस-पास के लोग


पुलिस का मानना है कि इस प्रकार के प्रयोग से जनता अपने क्षेत्र के अपराधियों को पहचान सकेगी और उनकी सूचना पुलिस को दे सकेगी. अमूमन कई कुख्यात अपराधियों के बारे में उनके ही मोहल्ले वाले अनजान होते हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनके पड़ोस में रहने वाला शख्स एक अपराधी है.इस तरह के प्रयोग से लोग सतर्क रहेंगे और पुलिस को उनकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी देंगे.