मुरादाबाद: मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रथमा बैंक मुख्यालय में उस समय हडकंप मच गया जब एक व्यक्ति खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय अधिकारी बताकर बैंक के गोपनीय दस्तावेजों की मांग करने लगा. शुरु में तो बैंक अधिकारी और कर्मचारी सहम गए, लेकिन जब उससे परिचय पत्र और जानकारी मांगी गई तो बैंक अधिकारियों को शक हुआ. इसके बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दे कर पीएमओ के फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार करा दिया.


मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रामगंगा विहार में प्रथमा बैंक का मुख्यालय है. बैंक सुरक्षा अधिकारी केपी सिंह के मुताबिक करीब चार बजे डीएन गुप्ता नाम का एक शख्स बैंक में पहुंचा. उसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय से आया हुआ जांच अधिकारी बताया और बैंक में मौजूद अधिकारियों पर रौब दिखाते हुए गोपनीय जानकारी मांगने लगा.


इसके बाद बैंक अधिकारियों को उस पर शक हुआ. जब उससे परिचय पूछा गया तो उसने एक विजिटिंग कार्ड दिया, जिसमें उसका नाम सीएडीएन गुप्ता लिखा था. लेकिन इसके अलावा कोई और पहचान वो दे नहीं पाया. जिसके बाद बैंक अधिकारीयों ने पुलिस को सूचना दी और उसके खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहरीर दी.


खुद को पीएमओ अधिकारी बताने वाले शख्स ने कहा कि वो अभी कानपुर से आया है और उसे वित्त मंत्रालय से जांच के लिए फोन आया था. लेकिन न वो उस अधिकारी का नाम बता पाया और न ही कोई लिखित आदेश प्रस्तुत कर पाया.


बता दें कि प्रथमा बैंक इन दिनों इसलिए भी सुर्ख़ियों में है क्योंकि इसकी अमरोहा जिला की हसनपुर शाखा में करोड़ों के गबन की जांच सीबीआई कर रही है.फ़िलहाल पुलिस आरोपी से थाने में पूछताछ कर रही है.