मुरादाबाद वेव मॉल के बाहर हमारी मुलाकात सिक्योरिटी गार्डों से हुई. उन्हें वायरल वीडियो दिखा कर हमने उनसे पूछा कि क्या ये वीडियों यहीं का है और इस वीडियो में दिख रही लड़की कौन है जो यहाँ आये युवकों से ईद मिल रही है. इसका जवाब हमे वेव मॉल के मैनेजर बाली ने दिया.
उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो यहीं का है और ये ईद के दिन का है. जब शाम के वक़्त यहाँ सलमान खान की फिल्म रेस 3 को देखने काफी भीड़ आ रही थी. उसी दौरान ये सब हुआ. लड़की कौन थी और ये कहाँ से आई थी इसका कुछ पता नहीं लग पाया है.
भीड़ जमा होने पर वेव के सुरक्षा गार्डो ने इस युवती को यहाँ से हटा दिया था. उसके बाद युवती कहाँ गयी कुछ नहीं मालूम. इस लड़की ने यहाँ आकर ऐसा क्यों किया इसका जवाब भी किसी को नहीं मालूम.
यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में दिख रहा है कि नीले रंग की एक स्कूटी ये लड़की आई थी. इस युवती के ही साथ दो और युवतियां भी थीं. शाम के 5 बजकर कर 40 मिनट पर ये लोग मॉल में दाखिल हुए.
इनमें से एक युवती वहां फिल्म देखने आये युवकों से ईद मिलना शुरू कर देती है और एक युवती अपने मोबाईल से उसकी वीडियो बनाने लगती है और तीसरी लड़की गिनती गिनना शुरू करती है. युवती से ईद मिलने वालों की भीड़ लग जाती है.
छह बजकर 06 मिनट पर ये तीनों लड़कियां चली जाती हैं. लड़की का युवकों से ईद मिलने वाला ये वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया और रातों रात ये वीडियो लाखों बार शेयर कर दिया गया.