मुरादाबाद: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में पर्यावरण और पेड़ की सुरक्षा और संरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. महिलाओं और छात्राओं ने बदन पर पेड़ की पत्तियों को लपेटकर योग किया.
योग शिक्षिका ने ऋतु नारंग ने सिविल लाइन इलाके में मौजूद अंबेडकर पार्क में सुबह लोगों को जहां योग से स्वस्थ रहने की जानकारी दी, वहीं पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लोगों को संजीदा किया.
ऋतु ने कहा, "योग हमारे शरीर को स्वस्थ करता है और पेड़-पौधे हमें ऊर्जा देते हैं, जब दोनों चीजों का मिलन हो जाए तो जीवन बहुत सुंदर बन जाता है. पर्यावरण को लेकर हमें खास पहल करनी होगी."
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी बोले, ‘मंदिर बनाना शुरू नहीं किया तो 2019 में हारेगी BJP’
उन्होंने कहा, "आज विश्व पर्यावरण दिवस है. हम शपथ लें कि धरती पर पर्यावरण की रक्षा करने के हर संभव प्रयास करेंगे. जब पेड़-पौधे ही नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन खतम हो जाएगा. इसलिए हमें प्रण लेना है कि हम हार हाल में अपनी धरती मां को बचने के लिए आगे आएंगे."
इस अवसर पर पर बच्चों और महिलाओं ने अपने बदन पर पेड़-पौधों की पत्तियां अपने शरीर पर लगाकर योग किया.