मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कटघर थाने के इंस्पेक्टर संजय गर्ग को एसएसपी मुरादाबाद जे. रविन्द्र गौड़ ने लूट के अभियुक्तों से तीन लाख रूपये रिश्वत लेकर नाम निकाल देने के आरोप में निलंबित कर दिया है. 11 अगस्त 20018 को मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में लूट की एक वारदात हुई थी जिसकी विवेचना थाने के इन्स्पेक्टर संजय गर्ग ख़ुद कर रहे थे, इस दौरान इन्स्पेक्टर ने अभियुक्तों से तीन लाख रूपये लेकर जांच में उनका नाम निकाल दिया.


एसएसपी मुरादाबाद को इस बात का पता चल गया कि अभियुक्तों से तीन लाख रूपये का लेनदेन कर के उन्हें जांच में निर्दोष साबित कर दिया गया जिस से जनता में पुलिस की छवि धूमिल हो रही है और इंस्पेक्टर ने अनुशासनहीनता करते हुए कर्तव्य का पालन ईमानदारी से नहीं किया है.

मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में डबल फाटक पुल के नीचे रस्तोगी ज्वैलर्स के नाम से राजकुमार रस्तोगी की सर्राफ की दुकान के कर्मचारी गिरीश से 11 अगस्त की शाम को लगभग एक किलो सोने के गहने लेकर स्कूटी से लाजपत नगर राजकुमार रस्तोगी के घर जा रहे थे, तभी शिवपुरी के पास बाईक सवार बदमाशों ने उनसे लूट कर ली थी. गहनों की कीमत लगभग तीस लाख बताई जा रही थी.


पुलिस महकमे में इस लूट को लेकर हड़कंप मच गया था पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की पहचान हो गयी थी और पुलिस ने मामले का खुलास भी कर दिया था. बाद में जांच के दौरान अभियुक्तों के नाम निकाल दिए गये जिसमे तीन लाख रूपये के लेने देन की बात सामने आई. इस पर एसएसपी मुरादाबाद ने कड़ी कार्यवाही करते हुए कटघर थाने के इन्स्पेक्टर संजय गर्ग को निलंबित कर दिया.