एक्सप्लोरर
Advertisement
Kumbh Mela 2019: अभी तक 20 करोड़ से अधिक लोगों ने किया कुंभ स्नान
प्रयागराज के कुंभ में अब तक 20 करोड से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. आज भी माघी पूर्णिमा को सवा करोड लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. सबसे अधिक 1 करोड़ 70 लाख लोग 10 फ़रवरी को स्नान करने पहुँचे थे.
प्रयागराज: प्रयागराज के कुंभ में अब तक 20 करोड से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. आज भी माघी पूर्णिमा को सवा करोड लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. सबसे अधिक 1 करोड़ 70 लाख लोग 10 फ़रवरी को स्नान करने पहुँचे थे.
पीएम नरेन्द्र मोदी 27 फ़रवरी को यहां स्नान के बाद पूजा पाठ करेंगे. प्रियंका गांधी के भी यहां आने की चर्चा ज़ोरों पर हैं. 15 जनवरी से शुरू हुआ कुंभ मेला 4 मार्च को ख़त्म होगा.
इस बार का कुंभ मेला कई मायनों में ख़ास रहा. योगी सरकार ने सबसे पहले इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज कर दिया. नारा दिया गया दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ. दुनिया के सबसे बडे धार्मिक मेले के लिए पैसा पानी की तरह बहाया गया.
कुंभ का माहौल कभी राजनैतिक रहा तो कभी आध्यात्मिक. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर मंत्री स्मृति ईरानी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ तो अपनी पूरी कैबिनेट के साथ कुंभ मेले में स्नान कर चुके हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी संगम नहा लिया.
यूपी सरकार के दावे के मुताबिक़ अब तक क़रीब 20 करोड़ 54 लाख श्रद्धालु कुंभ मेले में स्नान कर चुके हैं. ये अब तक का रिकार्ड है. यूपी की बीजेपी सरकार कुंभ के बहाने ही चुनावी माहौल बनाने में भी जुटी है.
पहली बार अक्षयवट आम लोगों के दर्शन के लिए खोला गया है. अब तक ये आर्मी के क़ब्ज़े में था. इसी कुंभ में विश्व हिंदू परिषद ने धर्म संसद बुलाई जिसमें अयोध्या के राम मंदिर को लेकर फ़िलहाल कोई आंदोलन न करने का फ़ैसला हुआ.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
चुनाव 2024
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion