इलाहाबाद: पूरब का आक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. युनिवर्सिटी के साथ ही इससे जुड़े सभी डिग्री कॉलेजों में भी शुक्रवार को ही मतदान होगा. युनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी और समाजवादी पार्टी की स्टूडेंट विंग समाजवादी छात्र सभा के बीच कडा मुकाबला होने की उम्मीद है.


नामांकन और दक्षता भाषण के दौरान हुई बमबाजी-फायरिंग और भगदड़ से सबक लेते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. वोटिंग और काउंटिंग के दौरान किसी तरह के बवाल को रोकने के लिए आठ एडिशनल एसपी और अठारह डिप्टी एसपी समेत एक हजार से ज़्यादा पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही दो कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ को भी लगाया जाएगा.



मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. अकेले युनिवर्सिटी कैम्पस में बीस पोलिंग सेंटर और चौवालीस बूथ बनाए गए हैं. वोटों की गिनती शाम सात बजे से शुरू होगी. आधी रात तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है. इस बार पांच प्रमुख पदों पर सत्ताइस उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि फैकल्टी प्रतिनिधि के लिए अट्ठाइस उम्मीदवार मुकाबले में हैं. इस बार मुख्य मुकाबला एबीवीपी और समाजवादी छात्रसभा के बीच है.


कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई और आइसा जैसे संगठन इस बार कमज़ोर नजर आ रहे हैं. इस बार के चुनाव में नोटा का भी विकल्प दिया गया है. युनिवर्सिटी के इतिहास में यह पहला मौका है, जब उम्मीदवारों के नाम के साथ ही नोटा का भी विकल्प होगा. चुनाव अधिकारी आरके उपाध्याय का दावा है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.