बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गरीबी से परेशान एक महिला ने अपनी दो बेटियों सहित खुद भी जहर खा लिया. महिला और उसकी एक बेटी की मौत हो गयी है. आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी के बीच लड़ाई भी होती थी.


पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को नहटौर थाना क्षेत्र के बैरम नगर गांव में पेशे से मजदूर सुखवीर सैनी नामक व्यक्ति की पत्नी कुसुम (35) ने अपनी 10 साल की बेटी निशि और आठ वर्षीय बेटी खुशी को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया.

मथुरा के बाद दादरी से भी दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, नौ साल से रह रहे थे भारत में

प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी MBA की छात्रा, संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी

उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर इन तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां देर रात कुसुम और खुशी की मौत हो गयी जबकि निशि को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त सुखवीर मजदूरी करने गया था और उसका एक बेटा तथा एक बेटी स्कूल गए हुए थे.

ग्रामीणों के अनुसार यह परिवार काफी गरीबी का सामना कर रहा था. माना जा रहा है कि इसी वजह से महिला ने यह कदम उठाया.

जिस दोस्त के साथ घूमने निकली थी लड़की, उसी ने तीन साथियों संग मिल कर किया गैंगरेप

साधू बन कर वृंदावन में रह रहे थे दो बांग्लादेशी, बनवा लिए थे पैन और आधार

यूपी के डीजीपी और उनकी गाड़ी को नहीं पहचान सके नोएडा के दो पुलिसवाले

नशे की हालत में जिंदा सांप को खा गया एक शख्स, अब वीडियो हो रहा है वायरल

14 साल से अटका था पुल बनाने का काम, अब मंदिर और मस्जिद हटने के बाद होगा शुरू