ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि एमपी बोर्ड 10वीं क्लास के कॉपियों की जांच का कार्य पूरा कर लिया है और इस क्लास का रिजल्ट जुलाई के प्रथम हफ्ते तक तथा 12वीं क्लास का रिजल्ट जुलाई के तीसरे हफ्ते तक जारी किया जा सकता है.
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने बताया कि प्रदेश में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं हो चुकी है, 10वीं के परिणाम जुलाई के पहले हफ्ते में और 12वीं के नतीजे जुलाई के तीसरे हफ्ते में जारी हो सकता है.
बोर्ड के रिजल्ट की ताजा जानकारी के लिए छात्र एमपीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च करते रहें.
10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर दिया गया है मार्क्स-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमपी बोर्ड 2020 की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार कुल लगभग 11.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. 10वीं कक्षा की यह परीक्षा 03 मार्च 2020 से शुरू होकर 27 मार्च 2020 को ख़त्म होना था. लेकिन इसी समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश भर में किये गए लॉक डाउन के तहत एमपी बोर्ड ने 20 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक की अपनी सभी परिक्षाएं रद्द कर दीं. परीक्षाओं के रद्द होने से 10वीं कक्षा के दो विषयों की भी परीक्षा रद्द हो गयी. छात्रों को इन्हीं दोनों विषयों के मार्क्स इंटरनल एसेस्मेंट के आधार पर दिए गए हैं.
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट ऐसे करें चेक
- एमपी बोर्ड के 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nic.in या mpresults.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- सबसे पहले छात्र एमपी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर इसे ओपन करें.
- साईट ओपन होने के बाद छात्र पेज के 10वीं रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जो नया पेज खुलेगा उस पेज पर छात्र अपना रोल नंबर एंटर कर क्लिक करें.
- रोल नंबर एंटर कर छात्र जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे उनके फोन या कंप्यूटर या लैपटॉप के स्क्रीन पर उनका रिजल्ट दिखाई देने लगेगा.
- रिजल्ट देखने के बाद छात्र अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना कतई न भूलें.
ये भी पढ़े.
JEE Mains और NEET 2020 परीक्षाओं के संबंध में फैसला 25 जून के बाद आएगा
मध्य प्रदेश में UG और PG के 18 लाख स्टूडेंट्स बिना परीक्षा के ही होंगे प्रमोट, पढ़ें डिटेल्स