नई दिल्लीः MP Board 10th Result 2020 Live Updates, MPBSE Result 2020, mpresults.nic.in 2020, mpbse.nic.in 10th Result: मध्य प्रदेश में दसवीं बोर्ड की परिक्षाओं का परिणाम घोषित होने जा रहा है. यह परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे. आइए जानते हैं पिछले साल मध्य प्रदेश में दसवीं का रिजल्ट कैसा रहा था. पिछले साल MP Board 10वीं की परीक्षा में 11,32,319 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इनमें 9,90,546 रेग्युलर स्टूडेंट्स थे.
MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए mp10.abplive.com पर विजिट करें
बीते साल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 61.32 रहा था. 59.15 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए थे और 63.69 फीसदी पास परसेंटेज के साथ लड़कियों ने बाजी मारी थी.
मध्यप्रदेश में बीते साल 10वीं में सागर जिले के के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकर ने संयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था. दोनों ने 10वीं क्लास में 500 में से 499 अंक लाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था. इन्होंने दसवीं की परीक्षा में 99.8% अंक हासिल किए थे.
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2019 के टॉपर्स लिस्ट में दूसरे स्थान पर दीपेंद्र कुमार अहरीवार थे. दीपेंद्र कुमार अहरीवार ने 500 में 497 अंक (99.4 प्रतिशत अंक) हासिल किए थे. वहीं इसके बाद तीसरे स्थान पर कुल 6 विद्यार्थी थे. जिनमें से हर किसी के 496 नंबर आए थे.
इन मेघावी स्टूडेंट्स में सागर की महिमा नामदेव, सागर के ही हर्ष कुमार, दमोह की खुशबू, भानपुरा मंदसौर के प्रियांशु चौहान, सुसनेर आगर मालवा के राजकुमार सोनी और नेपानगर बुरहानपुर से साक्षी पटेल शामिल थे. वहीं चौथे नंबर पर 10 छात्र हैं जिनके 495 नंबर आए थे.
इसे भी देखेंः
कानपुर मुठभेड़: सीएम योगी ने शहीदों को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, घायलों से की मुलाकात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI