नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के कई सारे नेता इन दिनों शारदीय नवरात्रि के मौके पर भक्ति में लीन हैं. इसी कड़ी में नवरात्रि के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कन्याओं का पूजन किया और कन्या भोज करवाया. मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से कन्या भोज करवाया.


शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, कन्याओं के रूप में आज निवास पर मां भगवती का आगमन. ह्रदय श्रद्धा और आनंद से भर गया. #Mahanavami #नवरात्रि.





सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा, हमारी संस्कृति कन्या को देवी मानने की है. नवरात्रि की नवमी तिथि पर आज निवास पर कन्या भोज कराया. हे देवी मां, हम सभी पर कृपा दृष्टि बनाए रखें और प्रदेशवासियों को सुख, समृद्धि और शान्ति प्रदान करें. #Mahanavami #नवरात्रि





वीडियो में शिवराज एक बर्तन में खाना लिए हुए हैं और कन्याओं को अपने हाथों से परोस रहे हैं. वह बारी-बारी से सभी कन्याओं से पास जाते हैं और उनसे पूड़ी लेने का आग्रह करते हुए दिख रहे हैं.


यह भी देखें