अजीबोगरीब शौक: 45 साल से लगातार मध्यप्रदेश के दयाराम खा रहे हैं कांच, कहा- लत छूटती नहीं
मध्य प्रदेश का एक व्यक्ति पिछले 45 साल से कांच खा रहा है और अभी तक वह ठीक है. वह ऐसा क्यों करता है आईए जानते हैं.
नई दिल्ली: कई बार ऐसे लोगों से हम मिलते है जिनकी अजीबोगरीब आदत हमें चौंकने पर मजबूर कर देती. हम हैरत में आ जाते हैं कि आखिर कोई व्यक्ति ऐसा भी कर सकता है क्या ? ऐसा ही एक वाकया मध्यप्रदेश के दयाराम साहू का भी है. अगर हम आपसे कहें कि दयाराम कांच खाते हैं तो आप यकीन नहीं करेंगे. आप सोचेंगे कि जो कांच जरा सी चुभ जाए तो दर्द से जान निकलने को होती है भला उसे कोई इंसान खा कैसे सकता है, लेकिन यकीन मानिए यह सच है.
मध्यप्रदेश के रहने वाले दयाराम पिछले चालिस-पचास साल से कांच खा रहे हैं और वह बिल्कुल ठीक हैं. हालांकि इसकी वजह से उनके दांत जरूर खराब हो गए हैं. पेशे से वकील दयाराम ने कहा,''यह मेरे लिए एक लत की तरह है. इस आदत ने मेरे दांतों को नुकसान पहुंचाया है. मैं दूसरों को ऐसा करने का सुझाव नहीं दूंगा. यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. मैंने अब इसे खाना कम कर दिया है.''
#WATCH: Dayaram Sahu, a lawyer from Dindori has been eating glass since last 40-45 years, says,"it's an addiction for me. This habit has caused damage to my teeth. I wouldn't suggest others to follow as it's dangerous for health. I have reduced eating it now." #MadhyaPradesh pic.twitter.com/DRWXXb93qA
— ANI (@ANI) September 14, 2019
दयाराम का अजीबोगरीब शौक खतरनाक तो है लेकिन कई जगह लोग उनको इसकी वजह से पहचानते हैं. वो जो करते हैं वह किसी अजूबे से कम नहीं लगता है.
यह भी देखें