नई दिल्ली: कई बार ऐसे लोगों से हम मिलते है जिनकी अजीबोगरीब आदत हमें चौंकने पर मजबूर कर देती. हम हैरत में आ जाते हैं कि आखिर कोई व्यक्ति ऐसा भी कर सकता है क्या ? ऐसा ही एक वाकया मध्यप्रदेश के दयाराम साहू का भी है. अगर हम आपसे कहें कि दयाराम कांच खाते हैं तो आप यकीन नहीं करेंगे. आप सोचेंगे कि जो कांच जरा सी चुभ जाए तो दर्द से जान निकलने को होती है भला उसे कोई इंसान खा कैसे सकता है, लेकिन यकीन मानिए यह सच है.
मध्यप्रदेश के रहने वाले दयाराम पिछले चालिस-पचास साल से कांच खा रहे हैं और वह बिल्कुल ठीक हैं. हालांकि इसकी वजह से उनके दांत जरूर खराब हो गए हैं. पेशे से वकील दयाराम ने कहा,''यह मेरे लिए एक लत की तरह है. इस आदत ने मेरे दांतों को नुकसान पहुंचाया है. मैं दूसरों को ऐसा करने का सुझाव नहीं दूंगा. यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. मैंने अब इसे खाना कम कर दिया है.''
दयाराम का अजीबोगरीब शौक खतरनाक तो है लेकिन कई जगह लोग उनको इसकी वजह से पहचानते हैं. वो जो करते हैं वह किसी अजूबे से कम नहीं लगता है.
यह भी देखें