दतिया (MP): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए धुंआधार प्रचार अभियान जारी है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश पहुंचे. जहां उन्होंने दतिया में ‘मां पीताम्बरा पीठ’ मंदिर में पूजा अर्चना की और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा प्रारंभ किया. उन्होंने दतिया में चुनावी रैली को भी संबोधित किया. उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान थे.


उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की कर्जमाफी पर चुप रहते हैं और अपने करीबी उद्योगपतियों का कर्ज माफ आसानी से कर देते हैं. उन्होंने राफेल सौदे पर भी सवाल उठाए.


राहुल गांधी ने कहा, ''मैं सिर्फ एक बार पीएमओ गया. क्योंकि मैं किसानों की बात करना चाहता था. मैंने उनसे किसानों की बात की और कर्जमाफी के लिए कहा. कर्जमाफी कोई बड़ी बात नहीं है. तो उन्होंने कहा.....(राहुल गांधी कुछ देर तक चुप रहे) उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला. उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री जी नीरव मोदी को, मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहते हैं. भाई 35,000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया''


उन्होंने दावा किया कि जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा. हमारा मुख्यमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे युवाओं को रोज़गार देने में लगा देगा. जो पैसा मोदी जी ने विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को दिया. वही पैसा कांग्रेस सरकार युवाओं को बिजनेस खोलने के लिये देगी.


मध्य प्रदेश की हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


उन्होंने राफेल सौदे में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, ''यूपीए सरकार ने राफेल लड़ाकू हवाई जहाज का कांट्रैक्ट एचएएल को दिया था. नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने और राफेल का कांट्रैक्ट एचएएल से छीनकर अपने मित्र अनिल अंबानी को दिया. एचएएल पर एक रुपया कर्जा नहीं है उल्टा सरकार ने एचएएल से 3000 करोड़ रुपया लिया. अनिल अंबानी पर 45000 करोड़ रुपये का कर्जा है. लोकसभा में मोदी जी ने डेढ़ घंटा भाषण दिया लेकिन अंबानी के बारे में राफेल के बारे में एक शब्द नहीं कहा.''


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये की चोरी करवा दी. अपने मित्र अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया.'' राहुल ने कहा, ''आज महिलाओं, दलितों के दिल में दर्द है. रोहित वेमुला पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन उसको दबाकर कुचला गया.'' आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में अगले माह 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.