नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार जनता पर एक और नया कर लगाने की तेयारी में है. कांग्रेस के घोषणापत्र में हर पंचायत में गौशाला खोलने का वायदा किया गया था . इस वादे को पूरा करने सरकार पर रुपयों का संकट है. इसके लिए सरकार अब जनता पर उपकर लगाने जा रही है.
मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने कहा है कि पिछली गिनती में दस लाख मवेशी बढ़ें हैं. इन मवेशियों को आश्रय देने हर पंचायत में गौशाला खोला जाएंगी. जिसके लिए बहुत पैसा लगना है. इसके लिए प्रदेश की जनता पर उपकर लगाया जायेगा. उधर सरकार के इस घोषणा का बीजेपी ने विरोध किया है और कहा है कि कांग्रेस ने जल्दबाजी मे सरकार बनाने में जो झुठे वायदे किये है उनकी पोल खुल रही है.