भोपालः मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार दीपिका पादुकोण पर मेहरबान नजर आ रही है. उनकी फिल्म छपाक को रिलीज होने के पहले ही टैक्स फ्री करने के बाद अब सूबे के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आइफा अवॉर्ड के दौरान दीपिका को सम्मानित करने की घोषणा भी कर दी है. गौरतलब है कि जेएनयू हिंसा पीड़ित छात्र छात्राओं से मिलने पहुंचने के बाद दीपिका की नई फिल्म छपाक को लेकर देशभर में सियासत गरमाई हुई है.


इंदौर में होगा आईफा अवार्ड्स का आयोजन
मुंबई के बाहर देश में पहली बार आइफा अवॉर्ड्स का आयोजन मार्च महीने में इंदौर में किया जाएगा. इसे एमपी सरकार स्पॉन्सर करने वाली है. इसी कार्यक्रम के दौरान छपाक फिल्म के लिए विशेष तौर पर दीपिका पादुकोण का सम्मान एमपी सरकार करने वाली है. इसकी घोषणा जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा कर चुके हैं. वहीं सीएम कमलनाथ ने फिल्म रिलीज होने के एक दिन पहले ही इसे प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया था.


फ्री मूवी टिकिट की सियासत, कांग्रेस छपाक और भाजपा दिखा रही तानाजी
भोपाल में बॉक्स ऑफिस के साथ सियासत का सुपर फ्राइडे भी देखने को मिला. कांग्रेस के कार्यकर्ता छपाक फिल्म के फ्री टिकट बांटते नजर आए तो वहीं बीजेपी ने लोगों को तानाजी के टिकिट मुफ्त में उपलब्ध कराए. इस सियासी घमासान के चलते भोपाल की कई टॉकीजों के बाहर विवाद की स्थिति भी बन गई. भोपाल की रंग महल और संगीत टॉकीज भाजपा - कांग्रेस की फ्री मूवी टिकट बांटने की होड़ में राजनीति का अड्डा बन गई. इस दौरान दोनों ही दलों के बीच टकराव भी देखने को मिला जहां एक और भाजपा के नेता तानाजी मूवी को देशभक्त पर आधारित फिल्म बताते हुए दर्शकों से देखने की अपील करते नजर आए, वहीं कांग्रेसियों ने छपाक को महिला सशक्तिकरण से जोड़कर बताया और दर्शकों से देखने की अपील की. इस दौरान दोनों ही दलों ने जमकर नारेबाजी भी की. एहतियातन प्रशासन को मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा.


सीएम कमलनाथ ने किया दीपिका का बचाव
छपाक फिल्म की मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल ही में जेएनयू हिंसा पीड़ित छात्र छात्राओं से मिलने पहुंची थी, जिसके बाद से उनकी फिल्म को लेकर राजनीति गरमा गई है. भाजपा और अन्य दलों के नेता उन पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने का आरोप लगाते नजर आए, तो वहीं मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने दीपिका पादुकोण का बचाव करते हुए कहा कि भारत स्वतंत्र देश है यहां सब को सभी जगह जाने का अधिकार है. दीपिका ने महिला अपराध पर फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है इस बात से किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.