एक्सप्लोरर
MP: झाबुआ में राजधानी एक्सप्रेस से टकराया बेकाबू ट्रक, ट्रक ड्राइवर की मौत, सभी यात्री सुरक्षित
झाबुआ में थांडला मेघनगर पर एक रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक बंद क्रॉसिंग तोड़कर वहां से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया. इस टक्कर में ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसके ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. गनीमत ये रही कि ट्रेन में बैठे यात्रियों को नुकसान नहीं पहुंचा.
![MP: झाबुआ में राजधानी एक्सप्रेस से टकराया बेकाबू ट्रक, ट्रक ड्राइवर की मौत, सभी यात्री सुरक्षित MP: truck collides with Rajdhani Express in Jhabua, truck driver dies, passenger safe MP: झाबुआ में राजधानी एक्सप्रेस से टकराया बेकाबू ट्रक, ट्रक ड्राइवर की मौत, सभी यात्री सुरक्षित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/18094105/DpwqPnsXoAAlM-Q.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गुरूवार सुबह-सुबह मध्यप्रदेश के झाबुआ में बहुत बड़ी दुर्घटना टल गई. थांडला मेघनगर से थोड़ी दूर एक रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक बंद क्रॉसिंग तोड़कर वहां से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया. इस टक्कर में ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसके ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. गनीमत ये रही कि ट्रेन में बैठे यात्रियों को नुकसान नहीं पहुंचा.
मिली जानकारी के मुताबिक थांडला मेघनगर स्टेशन से थोड़ी दूर सुबह करीब साढ़े 6 बजे यह हादसा हुआ. बंद रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही 12431 राजधानी एक्सप्रेस से एक तेज रफ्तार ट्रक क्रॉसिंग बैरियर को तोड़ता हुआ टकरा गया. भीषण टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए, राजधानी एक्सप्रेस के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए लेकिन यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
घटना के बाद राजधानी एक्सप्रेस की दो बोगियों को छोड़कर बाकी ट्रेन को मौके से रवाना कर दिया गया. एक ट्रैक पर यातायात बाधित होने के कारण दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर कुछ ट्रेनों को रोका गया है. हादसे के बाद घटना स्थल पर जीआरपी,आरपीएफ एवं रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.
![MP: झाबुआ में राजधानी एक्सप्रेस से टकराया बेकाबू ट्रक, ट्रक ड्राइवर की मौत, सभी यात्री सुरक्षित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/18094344/DpwrWD4U8AASqzm.jpg)
वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक जिन दो डिब्बों को नुकसान पहुंचा हैं उनमें बैठे यात्रियों को दूसरी बोगियों में शिफ्ट कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. बाधित ट्रैक को जल्द शुरू कर यातायात सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है.एमपी के झाबुआ जिले से गुजरने वाले दिल्ली – मुंबई रेल्वे ट्रेक पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12431 मे रेल्वे क्रासिंग मे घुसा ट्रक .. ट्रक के उडे परखच्चे .. चालक की मोत @abpnewshindi @Anurag_Dwary @ChouhanShivraj @anandrai177 @SINGH_SANDEEP_ @ManojSharmaBpl @PiyushGoyalOffc pic.twitter.com/0QNZ3jx3eT
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) October 18, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)