मुगलसराय जंक्शन का नाम बदला गया, अब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा
चंदौली जिले का मुगलसराय जंक्शन को अब पंडित दीन दयाव उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी देने के लिए ट्वीट किया तो वहीं यूपी सरकार ने भी नोटिफिकेशन जारी किया.
लखनऊ: चंदौली जिले का मुगलसराय जंक्शन को अब पंडित दीन दयाव उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी देने के लिए ट्वीट किया तो वहीं यूपी सरकार ने भी नोटिफिकेशन जारी किया.
दरअसल कुछ लोग चाहते थे कि स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर हो जबकि कुछ इसका नाम दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर चाहते थे. आपको बता दें कि मुगलसराय लाल बहादुर शास्त्री का जन्मस्थल है जबकि दीन दयाल उपाध्याय का शव स्टेशन पर संदिग्ध हालात में पाया गया था.
तस्वीरें: पूरी तरह बदल गया है अखिलेश का अंदाज, लोगों को भा रही है ये सादगी
करीब एक साल पहले से ही स्टेशन का नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया था. यूपी सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने का सुझाव केंद्र के पास भेजा था जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया था. इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ लेकिन अब स्टेशन का नाम बदल गया है.
हिन्दूवादी विचारक रहे दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर केंद्र सरकार ने काफी योजनाओं का नाम रखा है.
सपना चौधरी के साथ डांस करने के लिए स्टेज पर चढ़ी भीड़, पुलिसवाले लेते रहे सेल्फी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया,"नागरिकों की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मुगलसराय जंक्शन का नाम परिवर्तित कर पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया, मुझे खुशी है कि अंत्योदय जैसा महान विचार देने वाले पं .दीन दयाल जी के नाम से अब यह जंक्शन जाना जाएगा."