(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सपा का दंगल जारी: अखिलेश-मुलायम के बीच सुलह कराएंगे आज़म खान !
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में जारी कलह का फिलहाल कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है. अभी तक अखिलेश गुट और मुलायम गुट में सुलह की जो कोशिशें कामयाब नहीं हो पायी हैं. अब सुलह कराने आज़म खान आए हैं. मुलायम से मुलाकात के बाद आजम खान ने कहा है कि विवाद को खत्म करने के लिए जिसके भी हाथ-पैर जोड़ने होंगे वो जोड़ लेंगे.
जल्द खत्म हो जाएगी तकरार- आजम खान
आज़म खान वैसे तो किसी के आगे जल्दी झुकते नहीं हैं, पर समाजवादी पार्टी में जारी तकरार को खत्म करने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं. इसके लिए चाहे किसी के भी आगे हाथ पैर ही क्यों ना जोड़ने पड़ें.
पार्टी में जारी घमासान को सुलझाने के लिए आज़म खान ने मुलायम सिंह से मुलाकात की है. मिलने के बाद आज़म का कहना है कि दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है. तकरार जल्दी ही खत्म हो जाएगी.
अखिलेश, मुलायम और शिवपाल की बातचीत रही नाकाम
लखनऊ में करीब साढ़े तीन घंटे तक मुलायम, अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच बातचीत होती रही, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.
सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह ने अखिलेश से कई बार कही कि रामगोपाल यादव ने जो विशेष अधिवेशन बुलाया है वो गैर संवैधानिक है. इस पर अखिलेश का जवाब था कि नहीं, रामगोपाल चाचा का बुलाया अधिवेशन बिल्कुल सही है.
आखिर तक सारे पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अड़े रहे. नतीजा ये हुआ कि सुलह की कोशिश नाकाम हो गयी. हालांकि विरोधी अभी भी इसे नूराकुश्ती करार दे रहे हैं.
साइकिल पर कब्ज़े की लड़ाई तेज़
पार्टी पर कब्ज़े के अलावा एक लड़ाई उसके चुनाव चिन्ह को लेकर भी चल रही है. मुलायम के बाद अब रामगोपाल यादव ने भी चुनाव आयोग जाकर साइकिल पर अपना दावा ठोका है. रामगोपाल खेमे का कहना है कि 90 फीसदी विधायक अखिलेश के साथ हैं, इसलिए साइकिल पर उनका हक है. चुनाव आयोग दोनों पक्षों की ओर से दिए गए दस्तावेज़ों की जांच कर रहा है.