मुलायम सिंह यादव लखनऊ के लोहिया इंस्टिट्यूट में भर्ती कराए गए
मुलायम सिंह यादव को हाई शुगर की समस्या की वजह से चेक अप के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां फ़िलहाल उन्हें एडमिट कर लिया गया है.
नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव लखनऊ के लोहिया इंस्टिट्यूट में भर्ती कराए गए हैं. मुलायम सिंह यादव को हाई शुगर की समस्या की वजह से चेक अप के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां फ़िलहाल उन्हें एडमिट कर लिया गया है. लोहिया अस्पताल के डॉ भुवन चन्द्र तिवारी नेताजी का इलाज कर रहे हैं. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर डॉ भुवन चन्द्र तिवारी ने कहा कि उनकी शुगर समस्या के चलते उन्हें एडमिट कर लिया गया है. मुलायम सिंह यादव हाईपर टेंशन और डायबिटीज के मरीज हैं.
26 अप्रैल को भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय मुलायम सिंह यादव को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. इसके बाद राजनाथ सिंह ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचकर उनकी सेहत की जानकारी ली थी.
पश्चिम बंगालः बशीरहाट में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, BJP ने कल बुलाया बंद
बिहार के अलावा देश में जेडीयू बीजेपी के साथ कहीं नहीं रहेगीः केसी त्यागी
पीएम मोदी की मालदीव-श्रीलंका की यात्रा पूरी, श्रीलंका से भारत पहुंचे