नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. बताया जा रहा है कि यूरीन रुकने की वजह से उन्हें भर्ती कराया गया है. यशोदा हॉस्पिटल गाज़ियाबाद के कौशाम्बी क्षेत्र में स्थित है. संभव है मुलायम सिंह की सर्जरी करनी पड़ें. शनिवार को रूटीन चेकअप के लिए मुलायम मेदांता हॉस्पिटल गए थे. रविवार को दोपहर में चेकअप के बाद वो डिस्चार्ज कर दिए गए थे.


हाल के दिनों में बार-बार मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आती रही हैं. कुछ दिन पहले भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.


बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने न के बराबर ही चुनावी सभाएं की हैं, वहीं उन्होंने मैनपुरी से चुनाव लड़ा और चुनाव में जीत भी हासिल की. लेकिन पिछले काफी वक्त से उन्हें सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.


कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार बने महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष


यह भी देखें