लखनऊ: आज यूपी के सियासी गलियारों में एक बार फिर से उस वक्त नई चर्चाओं को जन्म मिल गया जब मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर अपने आवास से ही शिवपाल पार्टी का काम देखते हैं. किसी वक्त मायावती के पास रहा ये बंगला हाल ही में शिवपाल सिंह को आवंटित किया गया था.


मुलायम सिंह कभी अखिलेश के साथ तो कभी शिवपाल के साथ नजर आते हैं. आम चुनाव में अखिलेश और शिवपाल आमने सामने की टक्कर का मूड बना चुके हैं ऐसे में अभी तक ये साफ नहीं है कि आखिर मुलायम किस खेमे में रहने वाले हैं.

बीते 17 अक्तूबर को मुलायम समाजवादी पार्टी के ऑफिस पहुंचे थे. उन्होंने यहां लंबा वक्त बिताया और अपने ऑफिस में लोगों के साथ तस्वीरें भी खिचाईं. इसके एक हफ्ते पहले ही वो शिवपाल के साथ मंच पर दिखाई दिए थे.



राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया ट्रस्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में मुलायम ने मंच से कहा था कि अन्याय कहीं भी हो, चाहे घर में या फिर बाहर में, उसका विरोध होना चाहिए. उनके इस बयान के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि अब मुलायम खुल कर शिवपाल के साथ आ गए हैं.

गौरतलब है कि भतीजे अखिलेश यादव से नाराज़ शिवपाल ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी. वे अपनी नई पार्टी बना कर चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. उन्होंने मुलायम सिंह से अपनी पार्टी से मैनपुरी से चुनाव लड़ने की अपील की है. उधर अखिलेश पहले ही एलान कर चुके हैं कि मुलायम समाजवादी पार्टी से मैनपुरी से उम्मीदवार होंगे.