लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और मैनपुरी से गठबंधन के उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से निकल कर वे लखनऊ स्थित अपने आवास पर चले गए.


पता चला है कि उनकी कुछ जांचें की गई थीं जिनमें एमआरआई भी शामिल है. पीजीआई के डॉक्टरों ने मीडिया से कहा कि मुलायम सिंह यादव का रुटीन चेकअप किया गया था. उनको कमजोरी महसूस हो रही थी और डायबिटीज भी बढ़ी आई थी.


मुलायम करीब एक बजे अस्पताल पहुंचे थे और करीब तीन बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. इस दौरान डॉक्टरों ने बेहद गंभीरता से उनकी जांचें कीं और फिर मीडिया से कहा कि ये एक नियमित चेकअप था.


आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़े हैं. 23 अप्रैल को मैनपुरी में वोटिंग हुई थी. इससे पहले 19 अप्रैल को बीएसपी चीफ मायावती ने उनके पक्ष में एक रैली की थी. इस जनसभा में वे अस्वस्थ नजर आ रहे थे.