एक्सप्लोरर
Advertisement
बिना लड़े ही सपा की सीटें हुईं आधी, गठबंधन के फैसले से मुझे दूर रखा- मुलायम
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय पहुंच कर कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने बीएसपी के साथ गठबंधन पर भी सवाल उठाए और कहा कि पार्टी के लोग ही उसे खत्म कर रहे हैं.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय पहुंच कर कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने बीएसपी के साथ गठबंधन पर भी सवाल उठाए और कहा कि पार्टी के लोग ही उसे खत्म कर रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने अखिलेश से प्रत्याशी घोषित करने को कहा था लेकिन अभी तक भी ऐसा नहीं किया गया. यूपी में केवल बीजेपी से ही सपा की लड़ाई है और कोई पार्टी सपा के सामने टिक नहीं पाएगी.
उन्होंने कहा कि उन्हें संरक्षक तो बनाया गया है लेकिन जिम्मेदारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर वे मायावती से गठबंधन की बात करते तो ठीक रहता लेकिन अब तो लड़के ने (अखिलेश) बात कर ली. लड़ने से पहले ही सीटें साधी रह गईं.
मुलायम सिंह ने साफ कहा कि अखिलेश ने उनसे पूछा ही नहीं कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे. जबकि वे तीन बार सीएम रह चुके हैं, रक्षा मंत्री रह चुके हैं और पार्टी को अपने दम पर खड़ा भी किया था.
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना करके मुलायम, अखिलेश और पार्टी को असहज कर चुके हैं. अब दोबारा उन्होंने ऐसा बयान दिय़ा है जिस पर सफाई देना अखिलेश के लिए काफी मुश्किल होगा.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर यूपी को लेकर बड़ी बैठक, 29 सांसदों का कट सकता है टिकट
कांग्रेस से गठजोड़ की अटकलों पर RLD का विराम, कहा- SP-BSP के साथ बना रहेगा गठबंधन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement