नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं फिर से एक बार पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने. उनके इस बयान ने पक्ष-विपक्ष दोनों को हैरान कर दिया.
जहां लोग एक तरह उनके इस बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहें हैं वहीं मुलायम सिंह के इस बयान से उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुश्किले बढ़ गई है. एक ओर अखिलेश बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के साथ मिलकर पीएम मोदी की केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में लगे हैं तो वहीं मुलायम के इस बयान से उनको कितना नुकसान होगा ये तो भविष्य में ही पता चलेगा लेकिन इस वाकये के बाद अब लोग सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह को अखिलेश यादव के लिए ''हानिकारक बापू'' बता रहे हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग क्या कह रहे हैं.
इमरान खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि राहुल गांधी अखिलेश से कहते हैं कि वह मुलायम सिंह यादव से कहे कि वह पीए मोदी को समर्थन करने वाले अपने शब्द वापस ले लें. इस पर अखिलेश प्रतिक्रिया देते हैं कि -अब्बू नहीं मानेंगे. बता दें कि ''अब्बू नहीं मानेंगे'' मशहूर बॉलीवुड फिल्म ''थ्री इडियट्स'' का डायलॉग है.
आशीष प्रदीप नाम के एक अन्य फेसबुक यूजर्स ने चुटकी लेते हुए लिखा कि कल सुबह तक आईटी सेल वाले (बीजेपी के) मुलायम सिंह यादव को अगला उपप्रधानमंत्री बना देंगे.
वहीं एक अन्य यूजर ने अखिलेश और मुलायम सिंह की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-अरे कोई माइक छीन लो
एक और यूजर्स ने इसको सोच-समझकर दिया गया बयान करार दिया. उन्होंने कहा कि यह सब जेल जाने से बचने के लिए किया गया है.
क्या कहा मुलायम सिंह यादव ने
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बयान दिया. मुलायम सिंह यादव ने संसद सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी, मेरी कामना है कि आप फिर से प्रधानमंत्री बनें. मेरा अनुभव है कि मैं जब भी आप से मिला, आपने तुरंत मेरा काम किया."