लखनऊ: मुलायम सिंह का घर छूटा तो पहली बार रात भर के लिए उन्हें लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रूकना पड़ा. कमरा नंबर 102 उनके लिए बुक था. डेडलाइन से पहले ही अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने सरकारी बंगला ख़ाली कर दिया.


लगातार तीन दिनों तक उनके सामान पैक होते रहे. पिता पुत्र का नया ठिकाना अंसल गोल्फ़ सिटी बन गया है. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्य मंत्रियों को बंगला ख़ाली करने का आदेश दिया था. योगी सरकार ने दो जून तक इन्हें घर छोड़ने का नोटिस दिया था. यूपी में पूर्व सीएम को मामूली किराए पर सरकारी बंगला मिलता है.


नहीं चला अखिलेश, मुलायम, मायावती का बस, आखिरकार खाली करना पड़ा सरकारी बंगला



ये अखिलेश यादव का नया घर है. लाल और सफ़ेद रंग का. लखनऊ शहर के सुल्तानपुर रोड पर अंसल गोल्फ़ सिटी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनका परिवार अब इसी बंगले में रहेगा. ये घर उतना बड़ा तो नहीं है, जिसमें वो पहले रहा करते थे. शहर से थोड़ा दूर भी है.


अखिलेश ने किराए के कई मकान देखे, लेकिन कोई पसंद नहीं आया. उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव को यही बंगला अच्छा लगा. जब तक उनका अपना घर नहीं बन जाता, वे गोल्फ़ सिटी के इसी बंगले में रहेंगे.


उनके सरकारी बंगला काफ़ी बड़ा था. अखिलेश के बिल्डर दोस्त संजय सेठ ने उसका इंटीरियर बनवाया था. सेठ समाजवादी पार्टी के सांसद भी हैं.



ये मुलायम सिंह यादव का नया बंगला है. यूपी के तीन बार सीएम रह चुके मुलायम अब कुछ महीने इसी घर में रहेंगे. बग़ल में ही बेटे अखिलेश का भी घर है. पिता पुत्र पहले भी पड़ोसी थे. सरकारी घर छूटने के बाद भी पड़ोसी ही बनें रहेंगे.


मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव का घर बन रहा है. इसे तैयार होने में 6-7 महीने और लग सकते हैं. इसके बाद मुलायम उसी घर में रहेंगे.